मुरली मित्र वेलफेयर फाउंडेशन में आप सभी का हार्दिक स्वागत है।हम आशा करते हैं आप स्वस्थ और सुरक्षित होंगे।
मुरली मित्र भारत में युवाओं की गंभीर समस्याओं हो हल करने की दिशा में एक अग्रणी संस्था है।
मुरली मित्र युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य,बेटियों की आत्मरक्षा और कमजोर वर्ग के छात्रों को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में समर्पित है।
भारत में हर रोज हजारों युवा एक सपना देखकर उठाते हैं लेकिन सरकारी आंकड़ों की माने तो 2022 से रोज तकरीबन 35 छात्र और हर साल तकरीबन 13000 से ज्यादा छात्र मानसिक दबाव व अन्य कारणों से आत्महत्या जैसे गंभीर रास्ते को अपने अंतिम विकल्प के रूप में चुन लेते हैं। यह केवल सरकारी आंकड़े हैं वास्तविक संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है इसके अलावा हर 15 मिनट में एक स्कूली बच्ची रेप का शिकार हो जाती है प्रतिदिन तकरीबन 87 बच्चियों और प्रतिवर्ष तकरीबन 38000 से भी ज्यादा बेटियां रेप जैसे गंभीर परिस्थितियों का शिकार हो जाती हैं और जीवन भर मानसिक तनाव झेलती हैं और कुछ का तो जीवन समाप्त हो जाता है।
छात्र जीवन में ऐसे गंभीर स्थितियों से बच्चों को बचाने के लिए मुरली मित्र स्कूलों में कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है।
जैसे छात्र-छात्राओं को मानसिक तनाव से बचाने के लिए कैंपेन आरंभ के सेशंस होते हैं ताकि देश में आत्महत्या जैसे गंभीर समस्या में कमी लाया जा सके ताकि छात्र आत्महत्या की जगह आत्मरक्षा चुन सके।
मुरली मित्र ने छात्रों को जीवन में आने वाले चुनौतियों को स्वीकार करने लायक बनाने की कोशिश किया है ताकि छात्र समय रहते अपनी समस्याओं को पहचान कर मानसिक रूप से ताकतवर बन जीवन में कुछ नया कर सके। इस वर्ष हमारी NGO मुरली मित्र का टारगेट देश के एक लाख युवाओं को निखारने का है।
हमारे अगले और सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट,प्रोजेक्ट दुर्गा का है इसमें इस वर्ष दस हजार स्कूली छात्राओं को मुफ्त कराटे ताइक्वांडो जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनिंग देने का है ताकि हमारी बेटियां स्वयं खत्म न होकर समय पड़ने पर दो-चार का खात्मा करने का दमखम रखती हो और स्वयं के साथ अपनों की भी रक्षा करना जानती हो।
हमारे तीसरे और सबसे अधिक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट शिक्षा का है।जिसमें हमारा उद्देश्य देश के लाखों आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को संसाधनों के अभाव से पढाई में होने वाली दिक्कत को खत्म करने का है।देश के ऐसे छात्र जो नोट्स टीचर्स या लेक्चर्स की कमी से जूझ रहे है उन्हें मुरली मित्र निःशुल्क कक्षाएं नोट्स वीटा एप्लीकेशन के माध्यम से उपलब्ध कराती है ताकि स्कूल ड्रॉप आउट की संख्या में कमी लाया जा सके और संसाधनों की कमी की वजह से किसी भी छात्र की शिक्षा न रुके।और छात्र इस अवसर का लाभ उठा कर आगे बढ़ सकें।
आइए मिलकर लाखों युवाओं के लिए साथ खड़े हो ताकि हम कम से कम अपने आसपास अपने शहर अपने जिले में किसी छात्र को आत्महत्या और किसी लड़की को रेप से बचा सके क्योंकि आंकड़ों में वृद्धि चिंताजनक है और भारत में पिछले 10 वर्षों में यह आंकड़े बढ़े हैं केवल मजबूत सामाजिक समर्थन से ही भारत में इन समस्याओं का निदान संभव है।
आज हमारे समाज के युवाओं को आपकी जरूरत है आइए हम सब अपनी अपनी भूमिका निभाकर इस महत्वपूर्ण काम के लिए अपने अपने स्तर पर मदद कर किसी के जीवन को निखारने में मदद करें।
हम आशा करते हैं आप इस बेहद गंभीर और संवेदनशील समस्या को समझकर जरूर हमारा उत्साह वर्धन करेंगे ताकि हम आगे और काम करने के लिए प्रेरित हो कर समाज हित में बेहतर परिणाम दे सके।
हमें विश्वास है हमारे तीनों ही महत्वपूर्ण योजनाओं प्रोजेक्ट आरम्भ,प्रोजेक्ट दुर्गा और प्रोजेक्ट शिक्षा पर आपके साथ काम करके यह योजनाएं युवाओं के हित के लिए जरूर एक मील का पत्थर साबित होगी हम और आप साथ हैं तभी यह संभव है।
समस्त
मुरली परिवार
Join Us
Join us in our mission to create a brighter, more equitable world for all. Together, we can make a difference.