Our Projects

Project Durga

प्रोजेक्ट दुर्गा मुरली मित्र वेलफेयर फाउंडेशन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी प्रोजेक्ट है।क्यों कि स्कूली बच्चियों के साथ हो रहे अपराध की संख्या चिन्ता जनक है हर वर्ष 38000 से भी ज्यादा बच्चियों के साथ रेप जैसे गंभीर अपराध हो जाते हैं और कुछ की जान तक चली जाती है ।हमारा प्रयाश है कि भारत में बच्चियों को कराटे और ताइक्वांडो जैसे मुफ्त परीक्षण दे कर बेटियों को आत्मरक्षा और मजबूत बनाया जाय ताकि समय आने पर कोई बेटी ख़त्म न हो कर अपराधियों का खात्मा करने का दम खम रखती हो। और मजबूत सामाजिक समर्थन से ही भारत में यह संभव है आप और हम साथ हैं तभी यह संभव है। 

All Education Material by Vita it's all free

To provide education  for all its all free for all students.Classes Notes Video Lactures alllllll..... Just Start and Grow...   https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ingenium.tca1342