नमस्कार साथियों मैं आशा करता हूं आप स्वस्थ व सुरक्षित होंगे ।हमारे देश में हर रोज युवा एक सपना देख कर उठता है परंतु हर वर्ष 13000 से ज्यादा छात्र मानसिक दबाव व अन्य कारणों से आत्महत्या कर लेते हैं और तकरीबन 38000 से भी ज्यादा स्कूली छात्राओं के साथ रेप जैसे गंभीर अपराध होते हैं। मुरली मित्र ऐसे ही गंभीर सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए स्कूली स्तर पर बच्चों के मानसिक विकास के लिए कैंपेन आरंभ और और बेटियों को आत्मरक्षा के लिए कैंपेन दुर्गा का आयोजन करती है।
कैंपेन आरंभ में हम स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए माइंड ट्रेनिंग प्रोग्राम वह मोटिवेशनल सेमिनार्स का आयोजन करते आए हैं और कैंपेन दुर्गा के तहत मुरली मित्र का मिशन दस हजार स्कूली बच्चियों को कराटे ताइक्वांडो जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनिंग देने का लक्ष्य हैं ताकि हमारी बेटियां स्वयं की रक्षा तो कर ही सके जरूरत पर खुद खत्म न हो कर दो चार का खात्मा कर सकें। यह आंकड़े सरकार द्वारा जारी किए गए 2022 के हैं वास्तविक परेशानियां इससे कहीं ज्यादा हो सकती हैं जो चिंताजनक है और भारत में मजबूत सामाजिक समर्थन से ही इन गंभीर समस्याओं का निदान संभव है। हम आशा करते हैं आप इस बेहद गंभीर व संवेदनशील समस्या को समझ कर जरूर हमारा उत्साह वर्धन करेंगे और हमारे साथ जुड़कर हमें आगे और काम करने के लिए प्रेरित करेंगे। मुझे विश्वास है कि आपके साथ मिलकर मुरली मित्र के कैंपेन दुर्गा और आरंभ दोनों ही हमारे समाज के लिए जरूर एक मील का पत्थर साबित होंगे।
शुभकामनाओं सहित
संदीप श्रीवास्तव डायरेक्टर मुरली मित्र वेलफेयर फाउंडेशन